
आपसी रंजिश के चलते लाठी-कुल्हाड़ी से किया हमला, पर्चा बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज बीकानेर। आपसी रंजिश के चलते एक परिवार के लोगों पर लाठियों व कुल्हाड़ी से हमला करने का मामला छत्तरगढ़ पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। घटना 10 नवंबर को खेत भानाराम भाट की है। इस संबंध में चक 1 डीओ एल555आरडी निवासी बिरमाराम पुत्र हंसराज भाट ने राउराम, लीलाराम, हड़मानराम, रतनाराम, क्रागेस, कैलाश पुत्रगण डलाराम, पप्पूराम पुत्र राउराम, राउराम के दो भानजे व दो-तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि आरोपियों से पूर्व से जमीन विवाद चल रहा है। 10 नवंबर की रात साढ़े ग्यारह बजे भानाराम के खेत में तुबे तोड़ते समय आरोपियों ने एकराय होकर लाठियों व कुल्हाड़ी से मारपीट की। इस दौरान परिवा व उसके पिता, मां व भाई के साथ आरोपियों ने मारपीट की। जिससे चोटें आई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


