Gold Silver

बीकानेर: कार रोक लाठियों से कर दिया हमला

बीकानेर। मारपीट का एक मामला व्यास कॉलोनी थाने में दर्ज किया गया है। इसमें परिवादी स्वर्ण जयंती, सागर रोड निवासी विरेन्द्र योगी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी ने आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया है कि 6 अगस्त को शाम करीब आठ बजे वो सागर रोड पर अपनी कार से पहुंचे थे, इस दौरान जैसे ही कार रोकी राजू तर्ड़ करीब 10-12 लडक़ों के साथ गाडिय़ों में वहां पर आया और लाठियों, सरियों से परिवादी व उनके साथियों पर हमला बोल दिया। साथ ही परिवादी की कार के सभी शीशे तोड़ दिए, कार को क्षतिगस्त कर दिया और जाते समय मोबाइल भी छीनकर ले गए। पुलिस ने जसरासर निवासी राजू तर्ड और 10-12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Join Whatsapp 26