
बीकानेर: खेत में घुसकर की लाठियों से किया हमला और चढ़ा दिया ट्रेक्टर






बीकानेर। खेत में प्रवेश कर मारपीट करने और ट्रेक्टर चढ़ा देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में छतरगढ़ थाने में चक 1 डीओएल निवासी विष्णुराम ने दुलाराम पुत्र बालुराम, राउराम पुत्र दुलाराम, लीलूराम पुत्र दुलाराम, राजू पत्नी राउराम, रज्जाक पुत्र अलीशेर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना प्राथी के खेत चक 1 डीओएल में 19 अप्रैल को सुबह की है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने एकराय होकर उसके खेत में प्रवेश किया। जिसके बाद आरोपियों ने प्रार्थी की माता, भाई पर लाठियों से हमला कर दिया। जिससे उनको चोटें आयी। प्रार्थी ने बताया कि आरेापियों ने उसकी माता पर ट्रेक्टर चढ़ा दिया। जिससे उसके शरीर पर कई जगह चोटें आयी है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


