बर्छी और सरियों से की मारपीट,छीन ले गए चार लाख

बर्छी और सरियों से की मारपीट,छीन ले गए चार लाख

खुलासा न्यूज,बीकानेर। मारपीट कर पैसे छीन ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जसरासर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस सम्बंध में मेहरामसर निवासी ओमप्रकाश जाट ने सिनियाला निवासी रामचन्द्र पुत्र हंसाराम, लालाराम पुत्र भैराराम, बीरबल पुत्र खेमाराम, मनोज पुत्र रामलाल, रामस्वरुप उर्फ मनोज पुत्र भैराराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है । प्रार्थी ने बताया कि घटना 20 दिसंबर को बैरासर से लालासर जाने वाले स्टैंड गांव बैरासर की है। इस संबंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसे उसकी गाड़ी से नीचे उतार कर बरछी-सरिसों से मारपीट की। उसके बाद चार लाख 10 हजार रुपए छीनकर ले गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |