
बरछी-रॉड से हमला कर एक का सिर फोड़ा तो दूसरे का हाथ तोडा, देखे खबर





बरछी-रॉड से हमला कर एक का सिर फोड़ा तो दूसरे का हाथ तोडा, देखे खबर
बीकानेर। प्लॉट की सार संभाल करने आये दो भाईयों के साथ मारपीट करने का मामला नोखा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला चरकड़ा निवासी किसनाराम पुत्र कुंभाराम जाट ने गणेशाराम पुत्र कानाराम, रुपाराम पुत्र गणेशाराम, श्रवणराम पुत्र गणेशाराम एवं दो-तीन अन्य के खिलाफ दर्ज कराया है। घटना 21 मई की है। परिवादी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि मैं व मेरा छोटा भाई मदनलाल दोनों अपने नोखा स्थित प्लॉट की सार संभाल करने गए थे। वहां पर पहले से घात लगाये हुए गणेशाराम, रुपाराम, श्रवणराम व दो-तीन व्यक्ति बैठे थे। आरोपी रुपाराम के हाथ में बर्छी, गणेशाराम व श्रवणराम के हाथों में लोहे की रॉड व अन्यों के हाथों में लाठियां थी।
सभी ने एकराय होकर दीवार कूदकर प्लॉट में आए और जान से मारने की नीयत से हम दोनों भाईयों पर हमला बोल दिया। परिवादी ने बताया कि रुपाराम ने मेरे भाई मदनलाल के सिर पर जान से मारने की नीयत से बर्छी से मारी, जिससे उसका सिर फट गया और खून आने लगा, इस पर मैंने बीच में अपना हाथ दिया जिससे मेरा हाथ फ्रैक्चर हो गया तथा खून आने लगा। उसके बाद बेहोश भाई को गाड़ी में डालकर नोखा बागड़ी हॉस्पिटल लेकर आये, जहां मेरा और मेरे भाई का ईलाज करवाया। उसके बाद मेरे भाई की स्थिति गंभी होने पर उसे बीकानेर रेफर कर दिया। आरोप है कि उक्त लोगों ने मोबाइल व सोने की चेन छीन लिये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |