
बीकानेर: रुपए मांगने पर भांजे से मारपीट, चाकू और लाठी से किया ताबड़तोड़ हमला





बीकानेर: रुपए मांगने पर भांजे से मारपीट, चाकू और लाठी से किया ताबड़तोड़ हमला
बीकानेर। नोखा में उधार के पैसे ब्याज सहित मांगे तो मामा व नाना ने मारपीट कर डाली। रोड़ा निवासी विजयपाल बिश्नोई ने नोखा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। विजयपाल ने बताया कि उसके मामा रामस्वरूप बिश्नोई निवासी सलुण्डिया को आज से तीन साल पहले 70 हजार रुपए नगद उधार दिए थे। 8 नवंबर 2023 की शाम को वह अपने मामा रामस्वरूप की ढाणी रोही सलुण्डिया गया, तो वहां उसके मामा रामस्वरूप, जगदीश और नाना धनाराम बिश्नोई सलुण्डिया थे। उसने मामा रामस्वरूप से 70 हजार रुपए ब्याज समेत मांगे तो तीनों आग बबूला हो गए। इसके बाद उसपर चाकू और लाठी से वार शुरू कर दिया। जिससे उसके मुंह, गर्दन और पीठ के साथ शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट आई है। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है।


