[t4b-ticker]

कुल्हाड़ी और तलवार से किया हमला,तोड़ी बाइक

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। मामला नापासर थाना क्षेत्र का है। इस सम्बंध में गुसाईंसर निवासी हडमानाराम ने जसराज,राधेश्याम,मदनलाल,जितेन्द्र व एक-दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि 22 अक्टूबर की रात को करीब साढ़े आठ बजे आरोपियों ने जान से मारने की नियत से उस पर हमला कर दिया। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने कुल्हाड़ी,तलवार से हमला किया। प्रार्थी के अनुसार जब बीच बचाव करने कुछ लोग आए तो उन पर भी हमला किया। परिवादी ने आरोपियों पर उसकी बाइक को तोडऩे का आरोप भी लगाया। पुलिस ने धारा 307 के तहत मूुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp