श्रीडूंगरगढ़ जमीन विवाद को लेकर मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार गांव जाखासर पुराना निवासी रामप्रताप पुत्र भीखाराम जाट ने दी रिपोर्ट में बताया कि उसका, उसके भाई रामनारायण व लिछूराम पुत्र भीखाराम के मकान आस-पास स्थित है। मकानों के बीच खींप, सिणिया व टाटी की दीवार बनाई है। गुरुवार शाम करीब 7.30 बजे रामनारायण व उसकी पत्नी सरोज, सुवटी पत्नी लिछुराम, मुकेश पुत्र लिछुराम, मंगेजराम पुत्र हड़मानाराम जाट इस दीवार को खुर्द बुर्द करने लगे। जब परिवादी ने मना किया तो आरोपी उसके ऊपर पत्थर फेंकने लगे व गाली गलौच करने लगे। शुक्रवार सुबह परिवादी की बेटी गायत्री उस ओर गोबर डालने गई, तो आरोपियों ने उस पर कुल्हाड़ी व लोहे की सरिये से हमला कर दिया। गायत्री की आवाज सुनकर दूसरी बेटी संजू उसे बचाने गई, तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की नीयत से सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया। आरोपियों ने संजू का मोबाइल, गले में पहने सोने के फुलड़े छीन लिए। आस पास के लोगों ने बीच बचाव कर दोनों को छुड़वाया। दोनों घायलों का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।