[t4b-ticker]

फावड़े और पंजी से किया वार, जेएनवीसी थाना क्षेत्र का मामला

खुलासा न्यूज बीकानेर। मिट्टी भरकर ले जाने से रोकने पर मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जेएनवीसी थाने में घड़सीसर निवासी जाकीर हुसैन ने सतार, तासिफ पुत्र सतार, गफार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना शनि मंदिर के सामने पवनपुरी में 15 फरवरी की सुबह की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि उसकी जमीन पर मिट्टी मूढ़ पड़ी थी। आरोपी ट्रेक्टर लेकर आए और मिट्टी भरने लगे। जब उसने रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उस पर फावड़े और पंजी से मारपीट की। परिवादी ने बताया कि इस मारपीट में उसके आंखे सहित अनेक जगहों पर चोटें लगी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp