
फिरौती नहीं देने पर किया हमला, दुकानदार को आई गंभीर चोटें, अस्पताल में भर्ती





खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में दुकानदार से फिरौती मांगना व नहीं देने पर मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना गांव मिंगसरिया की है। इस संबंध में बिदासर निवासी विनोद कुमार प्रजापत ने मिंगसरिया निवासी कालूराम, राजेन्द्र, डूंगरराम व अन्य दो-तीन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई मेघराम गांव मिंगसरिया में पिछले 15 वर्षों से मनिहारी की दुकान करता है। मंगलवार शाम साढ़े छह बजे आरोपी उसके भाई की दुकान पर आए एवं एक लाख रुपए की फिरौती मांगी। आरोपियों ने खुद के वापस आने तक रुपए की व्यवस्था करने को कहा और चले गए। करीब सात बजे आरोपी हथियारों से लैस होकर आए और रूपए मांगे। मेघराज ने रुपए नहीं देने की बात कही। इस पर आरोपियों ने मेघराज की आंखों में मिर्च डाल दी एवं चाकू, बर्छी से मारपीट करनी शुरू कर दी। इस मारपीट में मेघराज को गंभीर चोटें आई। घटना के आरोपी वहां से भाग छुटे। मेघराज को गंभीर अवस्था में श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

