बीकानेर: पानी के लिए जैसे ही टंकी पर चढ़ा युवक तो मधुमक्खियों ने कर दिया हमला

बीकानेर: पानी के लिए जैसे ही टंकी पर चढ़ा युवक तो मधुमक्खियों ने कर दिया हमला

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के जैसलसर गांव में बने दो नलकूप पिछले 20 दिनों से खराब होने के कारण ग्रामीणों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। पेयजल संकट से आक्रोशित ग्रामीणों ने कस्बे में घूमचक्कर के पास जलदाय विभाग कार्यालय में पहुंचकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इस दौरान गांव का युवक मनीष गिरी कार्यालय में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया। जैसे ही युवक पानी की टंकी पर चढ़ा, तो मधुमक्खियों के झुंड ने युवक पर हमला कर दिया।

मधुमक्खियों के काटने से युवक के शरीर पर सूजन आ गई। इसके बाद मुश्किल से युवक के टंकी से नीचे उतरने पर उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को घर भेज दिया गया। ग्रामीणों का कहना था कि गांव में अभयसिंहपुरा के मार्ग पर नलकूप 25 दिन व दूसरा नलकूप 20 दिन से खराब है। दोनों में ही मोटर जली है, जिससे ग्रामीण पेयजल किल्लत से जूझ रहे हैं। जलदाय विभाग के अधिकारियों को बार-बार अवगत करवाने के बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से समझाइश की। इसके बाद जलदाय विभाग की ओर से मंगलवार को ही मोटर भेजने के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |