बुजुर्ग महिला पर हमला कर जेवरात लूटे, कोतवाली थाने से 200 मीटर दूर हुई वारदात

बुजुर्ग महिला पर हमला कर जेवरात लूटे, कोतवाली थाने से 200 मीटर दूर हुई वारदात

बुजुर्ग महिला पर हमला कर जेवरात लूटे, कोतवाली थाने से 200 मीटर दूर हुई वारदात

सुजानगढ़। कोतवाली थाने से सिर्फ 200 मीटर दूर स्कूटी पर आए युवक ने एक घर में घुसकर 80 वर्षीय रोजेदार महिला पर हमला कर लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। हमले में महिला के चेहरे पर चोट भी लगी है। इस दौरान बुजुर्ग महिला ने युवक से मुकाबला भी किया और उसकी उंगली को दांतों से काट लिया, लेकिन युवक उसके गले से चेन और कानों में पहने झुमके लेकर फरार हो गया। महिला ने जब शोर मचाया तो आसपास के लोग इकट्ठा हुए। इसके बाद सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास के सीसीटीवी देखने पर युवक करीब 11 बजकर 39 मिनट पर स्कूटी से आते हुए नजर आया। पुलिस का दावा है कि जल्दी ही बदमाश को पकड़ लिया जाएगा। कोतवाली थाना इंचार्ज धर्मेंद्र मीणा ने बताया कि मामले को लेकर जेबुनिशा पत्नी मोहम्मद हुसैन भाटी निवासी वार्ड नं. 21 हनुमान धोरा रोड़ ने रिपोर्ट दी है। आसपास के सीसीटीवी देखे गए हैं। जल्दी ही हमला कर जेवरात लूटने वाले युवक का पता लगाकर पकड़ लिया जाएगा। वारदात के तरीके से लगता है कि युवक बुजुर्ग महिला और उसके घर के बारे में जानकारी रखता था। युवक आराम से स्कूटी पर आया और घर के सामने खड़ी कर दी। अंदर गया और महिला पर हमला कर जेवरात लूट लिए। इसके बाद महिला को नीचे गिरा कर स्कूटी से वापस चला गया।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |