
बीकानेर: फिल्मी स्टाइल में गाड़ियों में आए बदमाशों ने एक व्यक्ति पर हमला बोला, हाथ-पैर तोड़े





बीकानेर.कोलायत में पुरानी रंजिश के चलते शनिवार को बिना नंबरी गाड़ियों में आए बदमाशों ने एक व्यक्ति पर फिल्मी स्टाइल में जानलेवा हमला कर दिया। बदमाशों ने उसे घेरकर मारपीट की। सरेआम हथियारों को लहराया। बदमाशों ने फायरिंग भी की। आरोपी घायल व्यक्ति को मरा समझ कर छोड़ गए। घायल को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस के अनुसार, वारदात खारिया मल्लिनाथ एवं दियातरा के बीच शनिवार को हुई। खारिया मल्लीनाथ निवासी मदनलाल पुत्र बंशीलाल बजरी का ट्रैक्टर लेकर आ रहा था। तभी आठ-दस बिना नंबरी गाड़ियों में कुछ लोग आए। बदमाशों ने ट्रैक्टर के आगे गाड़ियों को खड़ा कर रुकवाया और लाठी-सरियों से हमला बोल दिया।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |