पुरानी रंजिश में धारदार हथियार से प्राइवेट पार्ट पर हमला

पुरानी रंजिश में धारदार हथियार से प्राइवेट पार्ट पर हमला

पुरानी रंजिश में धारदार हथियार से प्राइवेट पार्ट पर हमला

अनूपगढ़। पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक पर चार लोगों तलवारों से हमला कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने पीड़ित का प्राइवेट पार्ट काटने की कोशिश की। चारों आरोपी युवक को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। मामला अनूपगढ़ जिले के गांव 19 एपीडी चौक का है। पुलिस हेड कॉन्स्टेबल मदन लाल ने बताया-घायल 19 एपीडी निवासी युवक ने बताया कि वह सोमवार को दिन में वह अनूपगढ़ आया हुआ था। शाम को लगभग 4 बजे वह अपने घर वापस जा रहा था। वह जैसे ही गांव के बाहर पहुंचा तो पूर्व रंजिश के चलते लाडी, राजू गिल, गोरा और बिट्टू एक कार पर सवार होकर आए और उसे रोक लिया। इस दौरान लाडी के हाथ में पिस्तौल और अन्यों के हाथ में धारदार हथियार। युवक ने आरोप लगाया है कि सभी ने उसे जान से मारने की नीयत से उसके सर पर ताबडतोड़ हमला कर दिया। गोरा ने धारदार हथियार से उसके गुप्तांग पर वार किया। चारों आरोपी हमला करने के बाद मौके से फरार हो गए। राहगीरों ने घटना की सूचना एंबुलेंस और पीड़ित के परिवार को दी। सूचना पर घायल के परिजन मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे श्रीगंगानगर रेफर कर दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित के बयान लिए हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |