
आधी रात को दीवार फांदकर घर में घुसे बदमाश, चाकू से हमला, व्यापारी घायल





आधी रात को दीवार फांदकर घर में घुसे बदमाश, चाकू से हमला, व्यापारी घायल
श्रीगंगानगर। जिले में आपराधिक वारदात लगातार बढ़ती जा रही हैं। रविवार मध्यरात्रि को शहर के बीचोंबीच गोशाला रोड के नजदीक स्थित एक व्यापारी रमेश गर्ग के घर में कुछ युवक दीवार कूदकर घुस गए और चाकू से हमला किया। व्यापारी रमेश गर्ग और उनकी बेटी की सतर्कता से बड़ी वारदात होने से बच गई। इसे लेकर जवाहरनगर थाने में परिवाद दिया गया है।
घटना के ब्लॉक में गोशाला रोड पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के साथ वाली गली में हुई। जानकारी के अनुसार रमेश गर्ग अपनी बेटी के साथ बाहर वाले कमरे में बैठे थे। रात करीब 11:30 बजे किसी ने चारदीवारी पर लगी डोरबेल बजाई। डोरबेल की आवाज सुनकर रमेश गर्ग अभी बाहर ही नहीं निकले थे कि हेलमेट पहने एक युवक चारदीवारी फांदकर कमरे के गेट के पास पहुंच गया। इस बीच रमेश गर्ग बाहर के कमरे का जालीवाला दरवाजा खोल चुके थे। उन्होंने देखा कि दो अन्य युवक दीवार कूदकर भीतर घुसे हैं। इससे रमेश गर्ग स्थिति को भांप गए। उन्होंने तुरंत ही दरवाजा बंद करने की कोशिश की। इस दौरान उनका हाथ गेट में फंस गया।
इसी दौरान एक बदमाश ने रमेश गर्ग के हाथ पर चाकू से वार कर दिया। उनकी बेटी ने दौड़कर मदद की और गेट बंद करवा दिया। इसी बीच घर के अन्य सदस्य भी बाहर वाले कमरे में आ गए और शोर मचाया। इसके बाद युवक मौके से भाग निकले। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद जवाहरनगर थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। सोमवार को रमेश गर्ग व उनके परिजनों के बयान दर्ज किए गए। सोमवार सुबह रमेश गर्ग को एक निजी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। यहां उनके अंगूठे का ऑपरेशन हुआ है। गौरतलब है कि रमेश गर्ग की धानमंडी में दुकान है।

