
बीकानेर: खेत पर कब्ज़ा करने की नियत से किया हमला






बीकानेर। खेत में नाजायज रूप से कब्जा करने की नियत से हमला करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में बज्जू पुलिस थाने में गोडू निवासी पूजा विश्रोई ने जोधाराम, सुखदेव, जयसुख, सुरेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 21 मई को शाम के समय परिवादिया के ख्ेात की है। परिवादिया ने बताया कि आरोपी उसके ख्ेात में नाजायज रूप से कब्जा करने की नियत से घुसे और पत्थर रोप दिए। जिसके बाद आरोपियों ने मना करने के बाद भी जमीन पर करावा लगा दिया। इस दौरान आरोपियों ने प्रार्थिया की बहनों के साथ मारपीट की और पिता का गला दबाकर जान से मारने की प्रयास किया। प्रार्थिया ने बताया कि इस दौरान आरोपियों ने उसके पिता की जेब से साढ़े नौ हजार रूपए भी छीनकर ले गए। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


