
बीकानेर: खेत के मामले में मारपीट व कुल्हाड़ी से वार करने का लगाया आरोप






श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ थाने में सीताराम पुत्र मालाराम सोनी बिग्गा बास ने विनोदगिरी गुंसाई पर मारपीट व कुल्हाड़ी से वार करने का मुकदमा दर्ज करवाया है। दर्ज मामले में में प्रार्थी ने बताया है कि उसका खेत जैसलसर गांव जाने के रास्ते पर स्थित है। 8 अप्रैल को वो अपने खेत के आगे कानाराम पुत्र मघाराम निवासी जेतासर के साथ खड़ा था। उसी समय भाजपा पार्षद विनोद गिरी पुत्र नानू गर गुसाईं और विनोद गिरी का लड़का भरत दोनों स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठ कर आए और आते ही गाली गलौज करने लगे। मुझ प्रार्थी के साथ थापा मुक्की और मारपीट की एवं विनोद गिरि ने कुल्हाड़ी से वार किया, जिसे कानाराम ने बीच- -बचाव करके रोक दिया। विनोद गिरी व उसका लड़का भरत दोनों वापस स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठ कर चले गए और जाते हुए जान से मारने की धमकी दी।


