Gold Silver

पेट्रोल भरवाने पहुंचे युवक पर हमला, आठ-नौ युवक लाठी डंडों से हमला कर हुए फरार

खुलासा न्यूज नेटवर्क। श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर में रविवार शाम करीब साढ़े छह बजे पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल भरवाने आए युवकों पर आठ नौ अन्य युवकों ने हमला कर दिया। बाइक पर तीन लोग सवार थे। हमले में बाइक सवार युवकों में से एक गंभीर घायल हो गया जबकि उसके दो साथी दौड़कर पेट्रोल पंप के ऑफिस में छिप गए और जान बचाई। वारदात के बाद घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि अब तक इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।

जानकारी के अनुसार गांव मौड़ा का युवक रवि पेट्रोल भरवाने के लिए कस्बे के भगतसिंह चौक के पास स्थित नागपाल पेट्रोल पंप पर गया था। उसके साथ उसके दो अन्य साथी भी थे। वह अभी बाइक में पेट्रोल भरवा ही रहा था कि आठ-नौ युवकों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। युवक को आता देख उसकी बाइक पर बैठे दोनों युवक मौके से भागकर पास ही पेट्रोल पंप के ऑफिस में छिप गए। हमलावरों ने रवि पर हमला कर उसे घायल कर दिया। उसके सिर और पैरों पर चोटें आई है। उसे तुरंत श्रीकरणपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

Join Whatsapp 26