
जुए पर कार्रवाई करने गई पुलिस टीम पर हमला, चार पुलिसकर्मी हुए घायल






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जुए पर कार्रवाई करने गई नापासर पुलिस पर गुंसाईसर गांव में हमला हो गया। दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी गांव में जुआ खेला जा रहा है। इस सूचना पर नापासर थाने की टीम मौके पर पहुंची तो कुछ जुआरी पुलिस टीम को देख भाग गये, लेकिन दो जुआरियों को पुलिस ने पकड़ लिया। दोनों आरोपियों पर पुलिस गाड़ी में बिठाकर ले जाने लगी तो इनते में बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष हाथों में लाठियां, पत्थर व सरिये लेकर आए और पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। इस हमले में हैड कांस्टेबल तथा तीन कांस्टेबल के चोटें आई। आरोपियों ने पत्थराव कर सरकारी वाहन के शीशे तोड़ दिए। जिसे पुलिस की टीम अपना बचाव करते हुए वहां से निकली। एसएचओ महेश शीला ने बताया इस मामले में चार आरोपियों को राउंडअप किया है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |