पुलिस दल पर हमला,आखिर पुलिस निजी वाहन में क्यों कर रही थी गश्त ?

पुलिस दल पर हमला,आखिर पुलिस निजी वाहन में क्यों कर रही थी गश्त ?

खुलासा न्यूज,बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ के एक गांव में पुलिस पर हुआ हमला विवादों में फंसता नजर आ रहा है। रोचक बात यह है कि पुलिस अपने वाहन पर हमला होने की बात कह रही है जबकि जिस वाहन में टूटफूट बताई गई है वो निजी है। ऐसे में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि निजी वाहन करके ही गश्त करने गए थे। सवाल यह उठता है जब श्रीडूंगरगढ़ पुलिस के पास खुद का वाहन है तो निजी वाहन किराये पर लेकर जाने की क्या जरूरत थी? इस बीच ग्रामीण दबी जुबान में कह रहे हैं कि शराब ठेकेदार की गाड़ी में आये पुलिसकर्मी घर-घर पहुंचकर अवैध शराब की पड़ताल कर रहे थे, इस दौरान कुछ लोगों से कहासुनी हो गई थी। इस दौरान दोनों पक्ष आमने सामने हुए। पुलिस वहां से निकली तो लोगों ने पीछे से पत्थरबाजी की, जिससे संभवत: उस वाहन के शीशे टूट गए।

दरअसल, मामला यह है कि पुलिस ने गुरुवार देर रात जाखासर गांव में छापेमारी की। छापेमारी करने गए पुलिसकर्मी एक निजी वाहन में थे और कुछ गैर पुलिस कर्मी भी इस गाड़ी में सवार थे। माना जा रहा है कि अवैध रूप से बिक रही शराब की शिकायत दर्ज कराने वाले लोग साथ गए थे। गांव के लोगों को यह शिकायत है कि जिनके पास शराब थी ही नहीं, उन्हें जबरन मामले में फंसाने का प्रयास किया गया। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष आमने सामने हो गए थे। इस दौरान मारपीट भी हुई और जिस वाहन में पुलिस वापस लौट रही थी, उस पर लोगों ने पीछे से पत्थरबाजी भी की।

बाद में इस मामले में शुक्रवार दोपहर मामला दर्ज किया गया कि पुलिस वाहन पर हमला किया गया। पुलिस के जिस वाहन पर हमला किया गया, वो निजी वाहन था। लाडेसर लिखी इस गाड़ी को अब गश्त के लिए किराये पर ले जाने की बात की जा रही है। वृताधिकारी धर्माराम गिला से जब भास्कर ने पूछा कि निजी वाहन से गश्त क्यों हो रही थी, तो उन्होंने कहा कि दूसरा वाहन कस्बे में गश्त कर रहा है। यह बात अलग ही कि श्रीडूंगरगढ़ कस्बा इतना छोटा है कि कहीं से भी कोई भी वाहन अधिकतम दस मिनट में थाने तक पहुंच सकता है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस शराब ठेकेदार के वाहन में ही गश्त कर रही थी, हालांकि इस संबंध में किसी ने लिखित में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार हैड कांस्टेबल सुरेश कुमार और गश्त टीम जाखासर गांव पहुंची थी, जहां कुछ लोग पुलिस को देखकर भागने लगे। इन लोगों के पास प्लास्टिक की बोरियों में अवैध शराब थी। पुलिस को देशी शराब के 69 पव्वे मिले। आरोपी को पुलिस ने पकड़ा तो उसने हल्ला मचाकर लोगों को बुला लिया और पुलिस पर ही हमला कर दिया। इस दौरान कांस्टेबल कमलेश के पैर में गंभीर चोट आई जबकि चालक ओंकारदास की आंख पर लगी। पुलिस की ओर से दर्ज प्राथमिकी में जस्सू सिंह, भागीरथ सिंह, रणवीर सिंह, हनुमान सिंह, विक्रम सिंह, गुलाब सिंह व मांगू सिंह सहित दो तीन अन्य लोगों पर आरोप लगाये हैं। बाद में प्रेम सिंह ने थाप मुक्कों से मारपीट की।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |