Gold Silver

बीकानेर: शराब ठेका कार्मिकों पर हमला, नकदी लूट और अपहरण का प्रयास, मामला दर्ज

बीकानेर: शराब ठेका कार्मिकों पर हमला, नकदी लूट और अपहरण का प्रयास, मामला दर्ज

खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव कल्याणसर पुराना में शुक्रवार रात को शराब ठेका बंद कर लौट रहे ठेका कार्मिकों पर हमला, नकदी लूट और अपहरण की कोशिश की गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गजेन्द्र सिंह राजपूत, जो ठेके पर हिसाब-किताब का कार्य करता है, अपने साथी दशरथसिंह और सहीराम जाट के साथ ठेका बंद कर करीब 8 बजे श्रीडूंगरगढ़ लौट रहा था। तभी कल्याणसर पुराना की गुवाड़ में कुछ लोगों ने रास्ता रोककर उनकी गाड़ी को घेर लिया।

आरोपियों में गांव के चार सगे भाई रामनिवास, मुन्नीराम, रामचंद्र, मामराज जाट, जसरासर निवासी उग्रसेन जाट सहित 2-3 अन्य लोग शामिल थे। उन्होंने ठेका कार्मिकों की गाड़ी के आगे अपनी पिकअप लगाकर रास्ता रोका, गाड़ी की चाबी और मोबाइल फोन छीन लिया, कार्मिकों के साथ मारपीट की और लाठियों से गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया।

इतना ही नहीं, आरोपियों ने ठेके की शराब बिक्री की ₹13,430 की नकदी भी लूट ली और तीनों ठेका कार्मिकों को अपनी कैम्पर गाड़ी में डालकर अपहरण का प्रयास किया। हालांकि, मौका पाकर तीनों किसी तरह भाग निकले और गलियों में छिप गए। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को सुरक्षित श्रीडूंगरगढ़ थाने लेकर आई।

गजेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी पूर्व में भी उन्हें ठेका नहीं चलाने देने की धमकियां दे चुके हैं और उन्हें लगातार परेशान कर रहे हैं। इस संबंध में पूर्व में पुलिस में परिवाद भी दिया गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब हैडकांस्टेबल देवाराम द्वारा जांच की जा रही है।

Join Whatsapp 26