शहर के इस हिस्ट्रीशीटर पर हमला, देर रात दोस्त को छोड़ने गया था इस दौरान हमला

शहर के इस हिस्ट्रीशीटर पर हमला, देर रात दोस्त को छोड़ने गया था इस दौरान हमला

शहर के इस हिस्ट्रीशीटर पर हमला, देर रात दोस्त को छोड़ने गया था इस दौरान हमला

श्रीगंगानगर। शहर के पुरानी आबादी थाना क्षेत्र में बस स्टैंड के पास दोस्त को छोड़ने गए हिस्ट्रीशीटर पर गुरुवार रात कुछ युवकों ने हमला कर दिया। इन लोगों ने हिस्ट्रशीटर के मुंह में पिस्तौल ठूंस दी और दोनों पैर घुटनों के नीचे ओर हाथ कोहनियों से नीचे तोड़ डाले। उसे देर रात सरकारी अस्पताल से हायर सेंटर रैफर किया गया लेकिन परिजन निजी अस्पताल ले गए। हमला चूनावढ़ थाने के हिस्ट्रीशीटर कुलजीत उर्फ राणा पर हुआ। राणा के भाई ने बताया कि राणा अपने दोस्त अनूपगढ़ निवासी गौरव को बस स्टैंड के पास एक पीजी पर छोड़ने गया था।वहां गौरव और राणा ने साथ सेल्फी ली। इसके बाद गौरव पीजी में चला गया। वहीं मौके पर मौजूद आरोपियों ने राणा को घेरा और उसके मुंह में पिस्तौल ठूंस दी। इन लोगों ने उसके हाथ पैर रॉड मारकर तोड़ दिए। इसके बाद आरोपी मौके से भाग गए। राणाऔर रीको में ट्रॉली यूनियन प्रधान ठाकरांवाली निवासी गुरजीतसिंह के बीच दस माह से टशन है। दोनों रीको ट्रॉली यूनियन पर एकाधिकार चाहते हैं। दोनों में पहले झगड़े भी हुए हैं और परस्पर मामले भी दर्ज हैं। दोनों वहां अपने वसूली गैंग चलाते हैं। इसी को लेकर दोनों में विवाद है।पीड़ित कुलजीत उर्फ राणा पर पुरानी आबादी, सदर और कोतवाली थाने में लूट, डकैती, जानलेवा हमले के दस से ज्यादा केस दर्ज हैँ। पीड़ित के भाई ने इस संबंध में रीको ट्रॉली यूनियन प्रधान ठाकरांवाली निवासी गुरजीतसिंह, उसके भानजे नवजोतसिंह, बबू बाठ, जंटा निहंग, जश्नप्रीतसिंह, हमजोतसिंह, जश्न बराड़, आकाश आदि पर हमला करने के आरोप लगए हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |