
कोर्ट से लौट रहे कांग्रेस पार्षद और उसके पुत्र पर हमला, पैर के ऊपर से दौड़ाई, अस्पताल में जमा हुई भीड़





खुलासा न्यूज, बीकानेर। कोर्ट से घर लौट रहे पार्षद और उसके पुत्र पर रास्ते में गाड़ी में आए पांच छह युवकों ने सरिये से हमला कर दिया। वहीं, पार्षद के पैर के ऊपर से गाड़ी दौड़ा दी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। वहीं पार्षद पुत्र के सिर में गंभीर चोट आई है।
घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी व कोतवाली थानाधिकारी सतीश कुमार यादव मौके पर पहुंचे। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल पिता-पुत्र को गंभीर हालत में राजकीय डीबी अस्पताल पहुंचाया। जहां दोनों का इलाज किया गया। अस्पताल में घायल कांग्रेस पार्षद मोहम्मद अली व मोहम्मद रफीक के परिवार के लोगों ने बताया कि गुरुवार दोपहर उसके पिता व भाई कोर्ट से घर लौट रहे थे। तभी जीण माता मंदिर के पास गाड़ी में सवार होकर आए सोयल, इकराम, सिकंदर, सोनू लीलगर और दो-तीन अन्य लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर मोहम्मद अली व मो. रफीक पर सरिये से हमला कर दिया, जिससे दोनों घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर पार्षद मोहम्मद अली की पुत्री समीम, नसीम और दोहिती शबनम मौके पर पहुंची तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। जिससे उनके भी चोट आई। घटना के बाद अस्पताल में भीड़ लग गई। दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश चल रही है, जिसको लेकर पहले भी मारपीट हुई थी। घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी पुलिस इमरजेंसी वार्ड में पहुंच गई, जहां घायलों से घटना की जानकारी ली। समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ था।


