
व्यास कॉलोनी में एक दुकानदार पर हमला,दहशत में व्यवसायी





खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर के जेएनवीसी थाना इलाके में स्थित एक दुकान पर सफारी गाड़ी में आएं युवकों ने हमला बोल दुकानदार पर ईट से वार कर घायल कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार व्यास कॉलोनी चौराहे पर स्थित एक सरस बूथ काउन्टर पर अचानक एक युवक आया और दुकान पर बैठे व्यवसायी के सिर पर दे मारी। वह संभलता इससे पहले वो फरार हो गया। इससे आक्रोशित व्यवसायी ने हल्ला मचाया और पुलिस प्रशासन को जमकर कोसा। व्यवसायी का रोष है कि आये दिन यहां युवा उत्पात मचाते है जिसकी शिकायत भी राउण्ड लेते पुलिसकर्मियों को की जाती है। किन्तु इसका कोई फर्क पुलिस पर नहीं पड़ रहा है। जिससे असामाजिक तत्वों के हौसले बढ़ते ही जा रही है। यूं कहता वह व्यवसायी गस खाकर सड़क पर गिर गया और तब तक अस्पताल चलने को तैयार नहीं हुआ जब तक कोई ठोस कार्यवाही की बात नहीं हो। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल पहुंचाया। दुकानदार के भाई शिवशंकर तर्ड ने बताया कि देर शाम सफारी गाड़ी आरजे 07 यू ए 0055 में कुछ युवक आएं और दुकान पर उनके भाई पर हमला बोल दिया। इसमें से एक जने ने जोरदार से ईट की मेरे भाई के सिर पर दे मारी और तेज गति से वापस गाड़ी में फरार हो गये।

