बड़ी खबर: इजराइल का ईरान के 6 सैन्य ठिकानों पर हमला, सेना प्रमुख के मारे जाने का भी दावा

बड़ी खबर: इजराइल का ईरान के 6 सैन्य ठिकानों पर हमला, सेना प्रमुख के मारे जाने का भी दावा

बड़ी खबर: इजराइल का ईरान के 6 सैन्य ठिकानों पर हमला, सेना प्रमुख के मारे जाने का भी दावा

इजराइल ने ईरान पर हमला कर दिया है। इजराइली रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि उनके फाइटर जेट्स ने दुश्मन देश पर शुक्रवार सुबह हमला किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइली सेना ने तेहरान के आसपास कम से कम 6 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है। ईरान की सरकारी मीडिया ने पुष्टि की है कि इजराइली हमले में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के कमांडर हुसैन सलामी की मौत हो गई है। हुसैन सलामी ईरान की सेना में सबसे अहम पद पर थे। उनकी लीडरशिप में IRGC ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल सिस्टम को संभालता था। हमले में ईरान के दो प्रमुख परमाणु वैज्ञानिक मोहम्मद मेहदी तेहरांची और फेरेदून अब्बासी मारे गए हैं। इजराइल ने यह दावा किया है कि हमले में ईरान के आर्मी चीफ मोहम्मद बाघेरी, सेना के अन्य बड़े अधिकारी और कुछ वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिक भी मारे गए हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |