Gold Silver

एटीएम में तोडफ़ोड़, चोरी की कोशिश का आरोपी धर दबोचा

नोखा  । कस्बे के एनएच ६२ पर बैंक ऑफ बड़ौदा व एयू बैंक फाइनेंस में एक व्यक्ति द्वारा एटीएम में तोडफ़ोड़ व चोरी करने का असफल प्रयास किया । इस घटना की रिपोर्ट नोखा थाने में बैंक ऑफ बड़ौदा के सहायक मैनेजर गणेश पुत्र हीरालाल जाट निवासी कुचामन सिटी हाल नोखा ने दर्ज करवाई है। घटना के समय कंट्रोल से नोखा पुलिस के पास फोन आने पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पहुंची तो आरोपी सोमलसर गांव निवासी महीराम पुत्र भंवरलाल जाट एयू बैंक में भी एटीएम तोडऩे का प्रयास कर चुका था। पुलिस को देख कर वह भागने लगा लेकिन पुलिस ने उसे दस्तयाब कर लिया पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है।

Join Whatsapp 26