
नापासर में बिजली बन्द तो एटीएम बन्द





खुलासा नापासर। कस्बे में मुख्य बाजार में एसबीआई का एटीएम कियोस्क बना हुआ है जहाँ से खाताधारक अपने जमा रु निकालने आते है वर्तमान में लोक डाउन के चलते बैंक शाखा में सोशल डिस्टेंस के चलते जरुरी लेनदेन वालो को ही प्रवेश दिया जाता है ऐसे में अपनी जरुरत के लिए रु निकालने लोग एटीएम कियोस्क पर आते है लेकिन एसबीआई की एटीएम मशीन सिर्फ बिजली पर आधारित है बिजली बन्द तो मशीन बन्द फिर चाहे कोई घण्टो से लाइन में लगा इंतजार कर रहा हो या किसी का कार्ड मशीन में फंस जाए,और ऐसा आज से नही एक साल से हो रहा है,यहाँ पर लगी बैटरियाँ एक साल से खराब पड़ी है जो कि जिम्मेदार बैंक अधिकारियो की घोर लापरवाही को दर्शा रहा है जिससे कार्ड धारको में रोष फैला हुआ है।


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |