Gold Silver

अर्जुनसर में एटीएम मशीन के साथ छेड़छाड़, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

बीकानेर। महाजन कस्बे के समीपवर्ती गांव अर्जुनसर के एसबीआई एटीएम मशीन के साथ छेडख़ानी करने व पैसे निकालने के प्रयास के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार आरोपी बहादुर पुत्र प्रहलाद बावरी चौकीदार निवासी ज्यानियो की ढाणी तहसील परबतसर जिला नागौर रविवार को शाम को करीब छह बजे अर्जुनसर बस स्टैंड पर स्थित एटीएम के साथ कुछ पत्ती डालकर छेडख़ानी का प्रयास कर रहा था। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को देने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को गिरफ्तार करके थाने लाई। पुलिस के अनुसार उक्त युवक पूर्व में भी कई एटीएम से पैसे निकालने के मामले है। पुलिस ने बताया कि इसके पास कुछ लोहे की पत्ती, पेचकस अन्य सामान है जो पैसे निकलने वाले से पहले पत्ती को लगा देता है जिससे पैसे निकालते समय एटीएम से पैसे तो निकलते हैं मगर सिर्फ आवाज भी आती है और पैसे मशीन के अंदर रह जाते हैं। उसके बाद जब वह एटीएम धारक बाहर निकल जाता है तो यह आदमी पत्ती निकाल कर पैसे निकाल लेता है।

Join Whatsapp 26