
20 दिनों से बंद पड़ा है एटीएम,बैंक अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान






खुलासा न्यूज,बीकानेर। एक ओर से सरकार अनेक प्रकार की सुविधाएं देकर आमजन को राहत प्रदान करने का प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी ओर दी जाने वाली सुविधाओं में गड़बड़ी पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। ऐसा ही कुछ बज्जू में देखने को मिल रहा है। जहां जिले बज्जू उपखंड मुख्यालय की आरडी 860 स्थित एसबीआई का एटीएम व सीडीएम मशीन पिछले 20 दिनों से बंद है। आरडी 860 निवासी तिला राम ने बताया कि पिछले 20 दिनों से एसबीआई एटीएम सिडिम मशीन बंद होने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिनका खाता अन्य शाखा में उनको बहुत ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ रहा है ।एसबीआई शाखा में संपर्क करने के बावजूद सन्तोषजनक जबाव नहीं मिले रहा है। ग्रामीण मुस्ताफ ने बताया की जिला कलक्टर व एसबीआई महाप्रबंधक को पत्र लिखकर एटीएम व सिडीम मशीन चालू करवाने की मांग की। शनिवार को एटीएम के आगे ग्रामीण मदन,सूरजाराम,ओम प्रकाश आदि ने विरोध प्रदर्शन किया।


