
आतिशी दिल्ली की सबसे युवा सीएम बनीं,शीला दीक्षित, सुषमा स्वराज के बाद तीसरी महिला





आतिशी दिल्ली की सबसे युवा सीएम बनीं,शीला दीक्षित, सुषमा स्वराज के बाद तीसरी महिला
नई दिल्ली। आतिशी ने शनिवार को दिल्ली की 17वीं मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। राजनिवास में उन्हें एलजी विनय सक्सेना ने शपथ दिलाई। आतिशी दिल्ली की सबसे युवा और तीसरी महिला मुख्यमंत्री बन गईं। उनसे पहले सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित ष्टरू रह चुकी हैं।आतिशी के बाद सौरभ भारद्वाज. गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत ने मंत्री पद की शपथ ली। कैबिनेट में मुकेश अहलावत एकमात्र नया चेहरा हैं।
43 साल की आतिशी कालकाजी सीट से तीन बार की विधायक हैं। आतिशी दिल्ली की सबसे युवा ष्टरू होने का केजरीवाल का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। आतिशी 43 साल की हैं, जबकि 2013 में पहली बार ष्टरू बनने के समय केजरीवाल 45 साल के थे। ्र्रक्क विधायकों ने 17 सितंबर को केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आतिशी का नाम ष्टरू के रूप में फाइनल किया था।
आतिशी के शपथ ग्रहण समारोह में आम आदमी पार्टी कन्वेनर अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और पंजाब ष्टरू भगवंत मान शामिल हैं।
आतिशी समेत कैबिनेट में ये 6 चेहरे ही क्यों
1. आतिशी: केजरीवाल और सिसोदिया की भरोसेमंद केजरीवाल और सिसोदिया के जेल में रहते हुए पार्टी का मजबूती से स्टैंड रखती रहीं हैं। स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराने के लिए भी केजरीवाल ने आतिशी के नाम की सिफारिश की थी। 2013 के विधानसभा चुनावों के लिए आप का घोषणापत्र तैयार करने वाली समिति की प्रमुख सदस्य थीं। उसके बाद से ही पार्टी को विस्तार में अहम भूमिका निभाती रही हैं।

