युवाओं के लिए बड़ी खबर, साढ़े 11 हजार ग्राम पंचायतों में संविदा पर भर्ती किये जाएंगे अटल प्रेरक

युवाओं के लिए बड़ी खबर, साढ़े 11 हजार ग्राम पंचायतों में संविदा पर भर्ती किये जाएंगे अटल प्रेरक

खुलासा न्यूज नेटवर्क। प्रदेश में साढ़े 11 हजार ग्राम पंचायतों में संविदा पर अटल प्रेरक भर्ती किए जाएंगे। प्रत्येक ग्राम पंचायत में अटल ज्ञान केंद्र खोले जाएंगे। प्रत्येक ज्ञान केंद्र पर एक अटल प्रेरक नियुक्त किया जाएगा। ये अटल प्रेरक जरूरतमंद परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में सहायता करेंगे। पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर सीएम भजनलाल शर्मा ने यह घोषणा की। सीएम ने कहा कि इन ज्ञान केंद्रों पर युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए लाइब्रेरी और ई-लाइब्रेरी की सुविधा मिलेगी। प्रशिक्षण और काउंसिलिंग सुविधा भी मिलेगी। सीएम प्रदेश भाजपा कार्यालय में अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी समारोह में शामिल हुए थे। दरअसल, एक साल पहले भजनलाल सरकार ने पिछली कांग्रेस सरकार की ओर से 50 हजार पदों पर निकाली गई महात्मा गांधी सेवा प्रेरक भर्ती को रद्द कर दिया था। इसके साथ ही 5 हजार राजीव गांधी युवा मित्रों की सेवाओं को भी खत्म कर दिया था। इसे लेकर युवा मित्र लगातार आंदोलन कर रहे हैं। राजीव गांधी युवा मित्र भी राज्य सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने का काम करते थे। माना जा रहा है कि सरकार अटल प्रेरकों में राजीव गांधी युवा मित्रों को वरीयता दे सकती है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में पहले से ही राजीव गांधी सेवा केंद्र संचालित हैं। संभावना है कि सरकार इन सेवा केंद्रों का नाम बदलकर अटल ज्ञान केंद्र कर सकती है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |