Gold Silver

अता हुसैन कादरी बने ओबीसी विभाग के प्रदेश महासचिव

खुलासा न्यूज़  प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के अध्यक्ष हर सहाय यादव जी द्वारा अता हुसैन क़ादरी जी को विभाग का प्रदेश महासचिव बनाया गया है, इस नियुक्ति से पूर्व अता हुसैन क़ादरी जी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव रहे है ओबीसी विभाग के इस मनोनयन पर उन्होंने मंत्री डॉ बीडी कल्ला साहब, सलीम सोडा जी, जिया उर रहमान जी, साजिद सुलेमानी जी, ज़ाकिर नागौरी जी, जावेद परिहार जी, अकबर खादी जी, असलम एडवोकेट, हाजी मोहम्मद असलम पार्षद, नज़रुल इस्लाम चढ़वा जी का धन्यवाद प्रेषित किया ।

Join Whatsapp 26