
फिलहाल प्रदेश में पुलिसकर्मियों को नहीं मिलेगा सप्ताहिक अवकाश
















खुलासा न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान विधानसभा में आज पुलिसकर्मियों के साप्ताहिक अवकाश का मुद्दा फिर उठा। भाजपा विधायक भैराराम चौधरी के सवाल के जवाब में गृह विभाग ने साफ किया है कि फिलहाल पुलिस कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश दिए जाने का कोई प्रावधान नहीं है। गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम के जवाब पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह ऑन रिकॉर्ड है कि डीजीपी ने पूरे प्रदेश में साप्ताहिक अवकाश के निर्देश जारी किए थे। यह पायलट प्रोजेक्ट सफल रहा था। जो चीज रिकॉर्ड में है उसका तो आप गलत जवाब मत दीजिए। विधानसभा में आज कांग्रेस कई मुद्दों पर सरकार को घेर सकती है। आज प्रश्नकाल और शून्यकाल के बाद सहकारिता और खाद्य विभाग की अनुदान मांगों पर दिनभर बहस होगी। कांग्रेस बहस के दौरान किसानों से बाजरे की सरकारी खरीद नहीं करने के मुद्दे पर सरकार को घेरेगी।


