फिलहाल नहीं होगी आजाद क्लब के भूखंड़ों की नीलामी

फिलहाल नहीं होगी आजाद क्लब के भूखंड़ों की नीलामी

खुलासा न्यूज,बीकानेर। भीनासर स्थित आजाद चौक में निगम की ओर से प्रस्तावित भूखंड नीलामी स्थानीय लोगों के विरोध के चलते फिलहाल स्थगित कर दी गई है। इसको लेकर एक बार फिर गुरूवार को क्षेत्र के वांशिदों ने नगर निगम परिसर में विरोध दर्ज करवाते हुए प्रदर्शन किया। जिसके बाद निगम आयुक्त ने भूखंड़ों के नीलामी स्थगन की सूचना प्रदर्शनकारियों को दी। तब जाकर प्रदर्शनकारी अपने घरों की ओर रवाना हुए। लोगों का रोष है कि पिछले दस सालों से बार बार आग्रह के बाद भी निगम प्रशासन की ओर से भीनासर व जवाहर स्कूल के बीच स्थित आजाद चौक की भूखंड़ों की नीलामी सूचना निकाल देती है। जबकि इस भूमि का उपयोग यहां के लोग राष्ट्रीय पर्वों व धार्मिक आयोजनों के लिये सार्वजनिक रूप से करते आ रहे है। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि जिस भूमि का नीलामी निगम की ओर से की जा रही है। इसका सीधा जुड़ाव न केवल राष्ट्रीय पर्व बल्कि धार्मिक पर्वों से है। यहां लोग देश की आजादी का जश्न तिरंगा फहरा कर मनाते है,तो होली के दिन होलिका दहन कर अपनी आस्था को प्रकट करते आ रहे है। अगर भूमि की नीलामी होती है तो सीधा लोगों की आस्था से खिलवाड़ किया जाएगा। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे शिव गहलोत ने बताया कि आजादी के समय से ही भीनासर में आजाद क्लब के अधीनस्थ करीब 5 भूखण्डों की भूमि हैं। जहां अनेक प्रकार धार्मिक,सामाजिक आयोजन होते है। यहां आसपास के लोग भ्रमण करने,खेलने भी आते है। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी इस तरह की नीलामी प्रक्रिया को रोका जाता रहा है। स्थानीय लोगों के दबाव के चलते आखिरकार निगम प्रशासन ने नीलामी स्थगित करने का फैसला लिया।विरोध प्रदर्शन के पश्चात प्रतिनिधिमंडल की नगर निगम के आयुक्त ए.एच. गौरी से वार्ता हुई। वार्ता के बाद निगम आयुक्त ने नीलामी को निरस्त कर दिया व आगामी 09 फरवरी को होने वाली नीलामी के लिए भी जांच के आदेश दिए। इसके पश्चात प्रतिनिधिमण्डल से एडवोकेट शिव गहलोत ने आंदोलन कर रहे आमजन को नीलामी निरस्त होने की सूचना देते हुए आयुक्त का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर भवानी पड़िहार, योगेश गहलोत, रमेश सुथार, बबलू माण्डन, इंदरचंद मांडण, कैलाश सुथार, मनोज पड़िहार, छोटूलाल पड़िहार, सुरेंद्र सुथार, राजेश मांडण, प्रदीप लखोटिया, गोपाल दास भादाणी आदि उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |