
ज्योतिष सम्राट थानवी पंच तत्व में विलिन





बीकानेर। बीकानेर में ज्योतिष में एक अलग पहचान रखने वाले अशोक थानवी का शनिवार सुबह निधन हो गया। जिनका अंतिम संस्कार आचार्य जाति के श्मशान घाट पर किया गया। उनके ज्येष्ठ पुत्र आनंद थानवी व अनुज पुत्र अरविन्द थानवी ने उनको मुखाग्नि दी। 68 वर्षीय थानवी पिछले चार-पांच दिनों से बीमार चल रहे थे। उन्होंने आज सुबह अपने निवास पर अंतिम सास ली। उनके निधन की सूचना जैसे ही सोशल मीडिया के जरिये लोगों को मिली। वैसे ही उनके शिष्यों व समाज के गणमान्यजनों में शोक की लहर छा गई। उनके निधन पर उर्जा मंत्री डॉ बी डी कल्ला,उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवरसिंह भाटी,मोदी डेयरी के निदेशक अशोक मोदी,डॉ पिन्टू नाहटा,डॉ जगदीश कूकणा,पूर्व पार्षद शिवकुमार रंगा,एड नवल पुरोहित,घनश्याम बिस्सा,विष्णु बिस्सा,युवा ज्योतिषविद् महेन्द्र हर्ष ने शोक जताया।

