
खाटूश्याम मंदिर में 6 अगस्त को ज्योतिषाचार्य स्व. थानवी की मूर्ति की होगी प्राण प्रतिष्ठा, मंगलवार को निकलेगी शोभायात्रा





गुरु के प्रति श्रद्धा का प्रतीक बनेगी स्व. थानवी की मूर्ति : गहलोत*
खाटूश्याम मंदिर में 6 अगस्त को ज्योतिषाचार्य स्व. थानवी की मूर्ति की होगी प्राण प्रतिष्ठा, मंगलवार को निकलेगी शोभायात्रा
बीकानेर। बीकानेर के जाने-माने ज्योतिषाचार्य स्व. अशोक थानवी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा श्रीरामसर टंकी के सामने वाली गली में स्थित खाटू श्याम मंदिर में 6 अगस्त को की जाएगी। इस संबंध में पत्रकारों को जानकारी देते हुए श्री बाबा रामदेव गौ सेवा समिति के अध्यक्ष भंवरलाल गहलोत ने बताया कि ज्योतिषाचार्य स्व. अशोक थानवी की ज्योतिष क्षेत्र में विद्वता ने बीकानेर का गौरव बढ़ाया साथ ही अपने शिष्यों को भी मार्गदर्शन प्रदान किया। गुरु के प्रति सच्ची श्रद्धा व्यक्त करते हुए स्व. थानवी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करवाई जा रही है। स्व. थानवी के अनन्य शिष्य विक्की मोदी ने मूर्ति बनवाई है तथा खाटू श्याम मंदिर में स्थापित की जाएगी। पंडित नथमल पुरोहित द्वारा बुधवार को सुबह 11:28 से दोपहर 1:46 बजे तक मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा आयोजन होगा। इससे पहले 5 अगस्त को श्रीरामसर क्षेत्र में शोभायात्रा निकाली जायेगी। गहलोत ने बताया कि लगभग 2 फुट लम्बी एवं डेढ़ फुट चौड़ी बनी यह मूर्ति जयपुर से बनवाई गई है। खास बात यह है कि एक ही परिसर श्री खाटूश्याम, श्री लक्ष्मीनाथ भगवान व महादेव का मंदिर है। एकादशी पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं और बाबा श्याम को धोक लगाते हैं। इसके साथ ही समिति द्वारा संचालित गौशाला में सैकड़ों निराश्रित गौवंश का पालन किया जा रहा है। प्रेसवार्ता को अरविन्द थानवी, शशि सुराणा, पुजारी राजेश सेवग, श्रीराम सोलंकी, जगदीश गहलोत, ज्योतिप्रकाश रंगा व आनन्द रंगा ने सम्बोधित किया।

