एसोसिएशन ऑफ़ मुस्लिम प्रोफ़ेशनल्स की तरफ़ से भोपाल में सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

एसोसिएशन ऑफ़ मुस्लिम प्रोफ़ेशनल्स की तरफ़ से भोपाल में सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

एसोसिएशन ऑफ़ मुस्लिम प्रोफ़ेशनल्स की तरफ़ से भोपाल में सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

खुलासा न्यूज़। सामाजिक सरोकारों के लिए काम करने वाली देश की संस्था एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफ़ेशनल्स- एएमपी की तरफ़ से भोपाल में देश और विदेश की चुनी हुई प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। भोपाल के रविन्द्र भवन में आयोजित इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह थे और अध्यक्षता भोपाल के शहर क़ाज़ी सैयद मुश्ताक़ अहमद नदवी ने की। समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में देश और विदेश से आई हस्तियाँ शामिल रहीं। जिनमें यूएस, यूके, ऑस्ट्रेलिया और गल्फ़ देशों की प्रतिभाऐं शामिल थीं। राजस्थान से बॉटनी की असिस्टेन्ट प्रोफ़ेसर डॉ. सोफ़िया ज़ैदी को विशेष रूप से एक्सीलेंस इन एज्युकेशन-2024 का आठवें राष्ट्रीय पुरस्कार सम्मानित किया गया। ग़ौरतलब है कि एसोसिएशन ऑफ़ मुस्लिम प्रोफ़ेशनल्स-एएमपी अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर काम करने वाली संस्था है और भारत के अलावा यूएस, यूके, ऑस्ट्रेलिया और गल्फ़ देशों सहित कई मुल्कों में सेवा देती है। समारोह को सम्बोधित करते हुए मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि गुज़िश्ता सालों में अल्पसंख्यक समुदाय में शिक्षा को लेकर काफ़ी जागृति आई है, लेकिन अभी भी बहुत काम करने की ज़रूरत है। मुस्लिम समुदाय का उच्च वर्ग हमेशा से शिक्षित रहा है, लेकिन दूसरे वर्गों में शिक्षा के क्षेत्र में काम करने की ज़रूरत है। शहर क़ाज़ी सैयद मुश्ताक़ अहमद नदवी ने कहा कि शिक्षा के बग़ैर ज़िन्दगी अधूरी है और माँ की गोद से लेकर क़ब्र तक इन्सान को तालीम हासिल करते रहना चाहिए। समारोह में डॉ. फ़ुरक़ान अहमद, विधायक आरिफ़ मसूद और आतिफ़ अक़ील, प्रख्यात शिक्षाविद डॉ. उषा खरे सहित देश की विख्यात हस्तियाँ मौजूद रहीं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |