
कोतवाली थाने के सहायक सब इंस्टपेक्टर व कांस्टेबल को किया निलंबित






चूरू। शहर कोतवाली थाने के सहायक सब इंस्पेक्टर और कान्स्टेबल पर पलिस में पहुंचा मामला रफा दफा करने की एवज में रिश्वत की शिकायत महंगी पड़ गई. मामले की शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने दोनों पुलिसकर्मियों के साथ थाने का चार्ज संभाल रहे सब इंस्पेक्टर को भी निलंबित कर घर भेज दिया. लेन देन के आरोप के इस मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक (शहर) को सौंपी गई है. लेनदेन का यह मामला पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बना हुआ है.
16 अगस्त की रात की है घटना
जानकारी के अनुसार पूरा मामला 16 अगस्त की रात को हुये वाकये से जुड़ा हुआ है. 16 अगस्त को कोतवाली थाने में एक युवती ने फोन कर उसके साथ गलत होने की आशंका जाहिर की थी. उसके बाद कोतवाली थाना पुलिस एक होटल में पहुंची. बताया जा रहा है कि वहां पुलिस ने मामले को ले-देकर निपटा दिया. लेकिन अगले ही दिन इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख तक पहुंच गई. शिकायत में आरोप लगाया गया कि कोतवाली पुलिस के एएसआई सुमेर और कांस्टेबल नन्दलाल ने मामले को रफा दफा करने के लिये पेटीएम से 90 हजार रुपयों का लेनदेन किया.


