सहायक वन संरक्षक एवं वन रेंज ऑफिसर ग्रेड-1 प्रतियोगी परीक्षा 26 फरवरी तक होगी - Khulasa Online सहायक वन संरक्षक एवं वन रेंज ऑफिसर ग्रेड-1 प्रतियोगी परीक्षा 26 फरवरी तक होगी - Khulasa Online

सहायक वन संरक्षक एवं वन रेंज ऑफिसर ग्रेड-1 प्रतियोगी परीक्षा 26 फरवरी तक होगी

खुलासा न्यूज बीकानेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर द्वारा सहायक वन संरक्षक एवं वन रेंज ऑफिसर ग्रेड प्रथम वन विभाग प्रतियोगी परीक्षा 2018 का आयोजन दिनांक 18 से 20 फरवरी एवं 22 से 26 फरवरी तक किया जा रहा है। यह परीक्षा प्रति दिन दो सत्रों में आयोजित होगी। प्रथम सत्र प्रात: 09 से 12 बजे तक होगा जबकि द्वितीय सत्र दोपहर बाद 02 से 05 बजे तक होगा। परीक्षा समन्वयक एवं अति.जिला कलक्टर, नगर, बीकानेर श्री अरूण प्रकाश शर्मा ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा के साथ अभ्यर्थी की पहचान के लिए एप्प लॉंच किया है। परीक्षा केन्द्र पर प्रविष्ट होने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी की पहचान परीक्षा केन्द्र के कार्मिक द्वारा फोटो ली जाकर इस एप्प के माध्यम से होगी। एप्प के संबंध में आयोग के तकनीकी विशेषज्ञों ने राज्य स्तरीय ऑन लाईन प्रशिक्षण प्रदान किया है। बीकानेर जिले के लिए भी तीन तकनीकी विशेषज्ञ नियुक्त किए हैं जो कि नियंत्रण कक्ष में उपस्थित रह कर आवश्यकता होने पर केन्द्राधीक्षकों का मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। एप्प के माध्यम से सत्यापन में लगने वाले समय के मध्यनजर आयोग द्वारा अभ्यर्थियों को अपने आवंटित परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा आरम्भ होने के निर्धारित समय से 90 मिनिट डेढ़ घ्ंांटे पूर्व पहुंचने के निर्देश प्रदान किए हैं। प्रत्येक अभ्यर्थी को अपने साथ प्रवेश पत्र के साथ कम से कम एक फोटो युक्त मूल पहचान पत्र लाना आवश्यक है। बीकानेर में परीक्षा के सफल संचालन हेतु जिला कलक्टर बीकानेर द्वारा 10 उडऩ दस्तों के गठन के आदेश जारी किए गए हैं। इन उडऩ दस्ता दल में राजस्थान प्रशासनिक सेवा, राजस्थान पुलिस सेवा तथा राजस्थान शिक्षा सेवा के अधिकारियों को शामिल किया गया है। परीक्षा के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना कलक्टर कार्यालय के कमरा नम्बर 13 में की गई है। नियंत्रण कक्ष के प्रभारी उप विधि परामर्शी, नगर निगम बीकानेर श्री नटवर आचार्य को नियुक्त किया गया है। नियंत्रण कक्ष सह प्रभारी लेखाधिकारी श्री राजेन्द्र खत्री को नियुक्त किया गया है। यह नियंत्रण कक्ष प्रत्येक परीक्षा दिवस पर प्रात: 07:30 बजे से सांय 06 बजे तक कार्यरत रहेगा। श्री शर्मा ने बताया कि परीक्षा में राजपत्रित अधिकारी, मंत्रालयिक कार्मिक को सम्मिलित करते हुए कुल 10 उपसमन्वयक दलों का गठन किया गया है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक राजकीय परीक्षा केन्द्र पर 01 तथा प्रत्येक अराजकीय परीक्षा केन्द्र पर 02 राजपत्रित अधिकारियों को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। कुल 90 राजपत्रित अधिकारियों को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। श्री शर्मा ने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र की विडियोग्राफी करवाई जाएगी। आयोग के निर्देशानुसार इस परीक्षा में कोविड सेंटर में एक विशेष कोविड परीक्षा कक्ष स्थापित किया गया है। आयोग द्वारा कोविड संक्रमित अभ्यर्थी की सूचना स्थानीय नियंत्रण कक्ष में प्रेषित की जाएगी जिसके आधार पर उसकी परीक्षा आयोजित कराई जा सकेगी। कोविड परीक्षा केन्द्र का प्रभारी डॉ. रमेश गुप्ता को नियुक्त किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा इस परीक्षा के दौरान सम्पूर्ण कानून व्यवस्था के संधारण के लिए श्री शैलेन्द्र सिंह इन्दौलिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर), बीकानेर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। गुरूवार को यह परीक्षा कुल 54 केन्द्रों पर आयोजित होगी, जिसके लिए बीकानेर संभागीय मुख्यालय पर 13336 अभ्यर्थी पंजीकृत है। प्रथम दिवस के पहले सत्र में सामान्य ज्ञान व द्वितीय सत्र में अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित होगी। कोविड संक्रमण के मध्यनजर बीकानेर स्थित सभी परीक्षा केन्द्रों के सेनेटाईजेशन का कार्य नगर निगम द्वारा करवाया जा चुका है। इसी प्रकार प्रत्येक केन्द्र पर परीक्षा केन्द्र प्रशासन के सहयोग हेतु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा थर्मल स्केनिंग की टीमों का गठन किया गया है। इसके साथ ही केन्द्राधीक्षकों को भी कोविड मार्गदर्शिका की पालना करने हेतु निर्देशित किया गया है। श्री शर्मा ने कहा कि सभी अभ्यर्थियों को अपने प्रवेश पत्र के साथ आयोग द्वारा प्रदान किए गए निर्देशों का भली भांति अध्ययन कर उनकी पालना करते हुए परीक्षा में उपस्थित होना चाहिए।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26