Gold Silver

सीजीएसटी बीकानेर में तैनात कर सहायक देवेंद्र वधवा का इस्तीफा

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । सीजीएसटी बीकानेर में पदस्थापित कर सहायक देवेंद्र वधवा द्वारा इस्तीफा देने की खबर सामने आई है । यह भी पता चला है की कर सहायक देवेंद्र वधवा का इस्तीफा स्वीकार भी हो गया है । बता दें कि चंडीगढ़ सीजीएसटी में निरीक्षक के पद पर चयन के बाद देवेंद्र ने कर सहायक से इस्तीफा दिया था । अब देवेंद्र चंडीगढ़ सीजीएसटी में निरीक्षक के पद पर कार्य करेंगे ।

Join Whatsapp 26