Gold Silver

विधानसभा सत्रः कांग्रेेस के सौ विधायकों के क्षेत्रों में नहीं कोई समस्या, 7 विधायकों ने ही लगाए सवाल

फिरोज सैफी/जयपुर। पिछले एक माह से सियासी संकट के चलते बाड़ाबंदी के दौरान लग्जरी होटलों का लुत्फ उठा चुके गहलोत सरकार के अधिकांश विधायक अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं से पूरी तरह अंजान रहे हैं।
इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 15वीं विधानसभा के चल रहे पांचवें सत्र में कांग्रेस के केवल सात विधायकों ने विधानसभा में विभिन्न विभागों और अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं को लेकर सवाल लगाए हैं, जबकि कांग्रेस के 100 विधायकों ने कोई सवाल विधानसभा में नहीं लगाया है। जबकि प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण, रोजगार, शिक्षा, बिजली पानी, प्राकृतिक आपदा जैसी समस्याओं से लोग जूझ रहे हैं। इसकी चर्चा कांग्रेस गलियारों में भी खूब है। मौजूदा विधानसभा सत्र में प्रश्नकाल 21 अगस्त से शुरू होगा।
गहलोत खेमे के 6 पायलट कैंप के 1 विधायक ने लगाए सवाल मौजूदा सत्र में अशोक गहलोत कैंप के 6 और पायलट कैंप के केवल एक ही विधायक ने विधानसभा सत्र में सवाल लगाया है। कांग्रेस के जिन सात विधायकों ने सवाल लगाए हैं उनमें रामनारायण मीणा, राजकुमार शर्मा, भरत सिंह कुंदनपुर, पानाचंद मेघवाल, हरीश मीणा, रामलाल जाट और रफीक खान शामिल हैं।
भरत सिंह ने लगाए सबसे ज्यादा 30 सवाल 15 वीं विधानसभा के चल रहे पांचवें सत्र में सत्ता पक्ष के विधायकों में से सबसे ज्यादा 30 सवाल वरिष्ठ विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने पूछे हैं। उसके बाद दूसरे नंबर पर रामनारायण मीणा हैं जिन्होंने 29 सवाल लगाए हैं। तीसरे नंबर पर पानाचंद मेघवाल हैं जिन्होंने 25 सवाल लगाए हैं। उसके बाद राजकुमार शर्मा 18, हरीश मीणा 10, रफीक खान 7 और रामलाल जाट ने 2 सवाल लगाए हैं। अगस्त तक सत्र चलने की संभावना मौजूदा पांचवें की सत्र के 27 अगस्त तक चलने की संभावना है, दरअसल सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों की ओर से 27 अगस्त तक सवाल लगाए हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि सत्र 27 अगस्त तक चल सकता है। सदन में 107 विधायक हैं कांग्रेस पार्टी के विधानसभा में निर्दलीय, बीटीपी, माकपा को छोड़ दें तो विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के 107 विधायक हैं, इनमें बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए 6 विधायक भी हैं। 107 में विधायकों में से केवल 7 विधायकों की ओर से ही सवाल पूछे जाने को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।

Join Whatsapp 26