
राजस्थान में विधानसभा का चुनाव क्रांतिकारी परिवर्तन लेकर आएगा:बेनीवाल






बीकानेर। बुधवार को बीकानेर दौरे पर रहे खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल ने पत्रकारों से बातचीत में राजस्थान में आगामी चुनाव में तीसरे मोर्चे व लाल डायरी पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि इस बार राजस्थान में विधानसभा का चुनाव क्रांतिकारी परिवर्तन लेकर आएगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान के आसपास के कुछ राज्यों को छोड़ दिया जाए तो देखने में आता है कि वहां तीसरे मोर्चे ने सरकारी बनाई है। ऐसे में राजस्थान की जनता भी इस बार तीसरे मोर्चे की तरफ उम्मीदों भरी निगाहों से देख रही हैं। ऐसे में राजस्थान में इस बार के चुनाव में तीसरे मोर्चे की प्रबल संभावना है। बेनीवाल ने लाल डायरी पर बोलते हुए कहा कि लाल डायरी को लेकर जो उस दिन विधानसभा में हुआ उसको लेकर लोकतंत्र शर्मसार हो गया। उन्होंने कहा कि अगर बकायदा लाल डायरी में कुछ भ्रष्टाचार का लेखा जोखा था उसे प्रेस के सामने लाना चाहिए था, अन्यथा मुझे यह बीजेपी का प्रयोजित कार्यक्रम लगा, क्योंकि बीजेपी साढ़े साल तक विपक्ष की भूमिका में निभाने में नाकाम रही। उन्होंने में कहा कि मैं गुढा साहब से आग्रह करूंगा कि अगर सच में लाल डायरी में कुछ है तो वे इस डायरी को प्रेस में रिलीज करें


