विधानसभा चुनाव 2023 : अब तक 607 करोड़ की जब्ती, बीकानेर दसवें स्थान पर

विधानसभा चुनाव 2023 : अब तक 607 करोड़ की जब्ती, बीकानेर दसवें स्थान पर

जयपुर जिले में सीजर का आंकड़ा 100 करोड़ पार
10 जिलों में 20 करोड़ से ज्यादा का सीजर

खुलासा न्यूज, जयपुर। विधानसभा आम चुनाव- 2023 के मद्देनजर निर्वाचन विभाग के निर्देश पर प्रदेश में विभिन्न एनफोर्समेंट एजेंसियों द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 607 करोड़ रुपए मूल्य की अवैध नकदी और अवैध सामग्री जब्त की गई है। जयपुर जिले में सीजर का आंकाडा 100 करोड़ के पार पहुंच गया है। प्रदेश में गत विधानसभा आम चुनाव में पूरी आचार संहिता के दौरान की गई जब्ती के मुकाबले अब तक 870त्न की बढोतरी हो चुकी है।

 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने गुरुवार को बताया कि प्रदेश के 10 जिलों में अलग-अलग एजेंसियों की ओर से अब तक 20 करोड़ रुपए से अधिक की जब्ती की गई है। जयपुर 100 करोड़ 46 लाख रूपए के सीजर के साथ प्रदेश में सबसे आगे है। यहां 15 करोड़ 52 लाख रुपए की अवैध नकदी, 15 करोड़ 33 लाख रुपए मूल्य का सोना-चांदी एवं अन्य बहुमूल्य धातुएं, 66 करोड़ 71 लाख रुपए की अन्य वस्तुएं, 1 करोड़ 71 लाख रुपए की ड्रग्स और 1 करोड़ 24 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की गई है। सबसे अधिक 9 करोड़ 46 लाख रुपए मूल्य की अवैध शराब अलवर जिले में और सबसे अधिक 12 करोड़ 18 लाख रुपए मूल्य की ड्रग्स भीलवाड़ा में जब्त की गई है।

 

कुल सीजर के मामले में दूसरे स्थान पर 34.25 करोड़ रुपए मूल्य की जब्ती के साथ अलवर है। जोधपुर 28.73 करोड़ के साथ तीसरे, बूंदी 24.54 करोड़ के साथ चौथे, भीलवाड़ा 23.90 करोड़ के साथ पांचवें, अजमेर 23.21 करोड़ के साथ 6वें, उदयपुर 22.82 करोड़ के साथ सातवें, नागौर 22 करोड़ 56 लाख रुपए के साथ आठवें, चित्तौडग़ढ़ 22.47 करोड़ के साथ नौवें, बीकानेर 21.27 करोड़ के साथ 10 वें स्थान पर है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |