बीकानेर में विधानसभा चुनावी सरगर्मी हुई तेज : कांग्रेस में बीकानेर पूर्व व पश्चिम में टिकट दावदारों की लंबी कतार, इन्होंने किये आवेदन - Khulasa Online बीकानेर में विधानसभा चुनावी सरगर्मी हुई तेज : कांग्रेस में बीकानेर पूर्व व पश्चिम में टिकट दावदारों की लंबी कतार, इन्होंने किये आवेदन - Khulasa Online

बीकानेर में विधानसभा चुनावी सरगर्मी हुई तेज : कांग्रेस में बीकानेर पूर्व व पश्चिम में टिकट दावदारों की लंबी कतार, इन्होंने किये आवेदन

– बीकानेर शहर के दोनों विधानसभाओं के चारों ब्लॉक में हुई बैठक, कल तक लिए जायेंगे आवेदन

– जिला कांग्रेस की बैठक 26 को

खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी के चिन्ह पर चुनाव लडऩे के इच्छुक व्यक्तियों के ब्लॉक वार आवेदन की प्रक्रिया 21 से 23 अगस्त तक चलेगी। आज बीकानेर शहर के चारों ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत, प्रभारी रियाजत अली, काबिना मंत्री डॉ.बुलाकीदास कल्ला, ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर, ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह सोढा, ब्लॉक अध्यक्ष शहजाद भुट्टा, ब्लॉक अध्यक्ष जाकिर नागौरी के सानिध्य में सम्पन हुई।

काबीना मंत्री डॉक्टर बुलाकीदास कल्ला ने कहा की कांग्रेस पार्टी इस देश के लोकतांत्रिक प्रणाली को अपने संगठन में भी अपनाती है लोकतंत्र के सबसे बड़े महोत्सव में अपने अपने भाग्य को आजमाने का मौका पार्टी अपने ब्लॉक स्तर के कार्यकर्ता को भी दे रही है जो की दर्शाता है पार्टी सबका ध्यान सबका सम्मान रखती है। जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा की जिस पारदर्शिता से विधानसभा चुनाव के लिए ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम चल रहा है जो जिला और प्रदेश से होता हुआ राष्ट्रीय स्तर तक चलेगा उसी पारदर्शिता से कांग्रेस के कार्यकर्ता को एक सच्चे सिपाही के रूप में पार्टी को जिताते हुए उसे मजबूत करना है।

जिला संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया की पूर्व और पश्चिम विधानसभा के चारों ब्लॉक से आज तक जो आवेदन प्राप्त हुए वो इस प्रकार है।

पश्चिम विधानसभा के दोनों ब्लॉक से अभी तक प्राप्त आवेदन

– डॉक्टर बुलाकीदास कल्ला
– अब्दुल मजीद खोखर
– नितिन वत्सस
– गुलाम मुस्तफा
– राजकुमार किराडू
– गोपाल पुरोहित
– आनंद जोशी
– अरुण व्यास
– रवि पुरोहित
– भीखाराम कडेला
– सुभाष स्वामी

बीकानेर पूर्व के दोनों ब्लॉक से प्राप्त अब तक आवेदन

– यशपाल गहलोत
– बाबू जयशंकर जोशी
– मकसूद अहमद
– वल्लभ कोचर
– शांतिलाल सेठिया
– शशिकांत शर्मा
– सुनीता गौड़
– गजेंद्र सिंह सांखला
– सुमित कोचर
– अमीन साह
– सलीम कलर
– संजय आचार्य
– गुलाम मुस्तफा
– आनंद सिंह सोढा
– नागेंद्र पाल सिंह शेखावत
– मनोज विश्नोई
– शिवरी चौधरी
– कर्नल शिशुपाल सिंह
– मोहम्मद सलीम सोढा

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26