
जमीन पर कब्जा करने की नीयत से मारपीट की, जान से मारने की दी धमकी






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जमीन पर कब्जा करने को लेकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में देशनोक पुलिस थाने में बासी-बरसिंहसर के रहने वाले पुरबाराम मेघवाल ने लाधुराम जाट, पूनमचंद, शिशपाल, शिवलाल, सुभाष व पांच-छ अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि आरोपी उसकी जमीन पर कब्जा करना चाहते है। इसी के चलते आरोपियों ने उसकी जमीन पर ईंटे-पत्थर डाल दिए और परिवादी के साथ मारपीट की। परिवादी के अनुसार आरोपियों ने उसकी जमीन को हड़पने के उद्देश्य से उसके जान से मारने की धमकी दी। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसे जाति सूचक गालियां भी दी और लोहे के तार से पट्टियों को तोड़कर कब्जा किया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


