
जान से मारने की नियत से हमला, रुपए व आईडी कार्ड छीनने का आरोप






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जान से मारने की नियत से हमला करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में बीछवाल थाने में इन्द्रा कॉलोनी निवासी महेन्द्र सिंह गौड ने अजयसिंह पुत्र रतनसिंह निवासी इन्द्रा कॉलोनी व दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना भैरूजी मंदिर के पास इन्द्रा कॉलोनी में 8 जून की शाम को छ बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसके साथ थाप-मुक्कों से मारपीट की और जान से मारने की नियत से सिर पर सरिये से वार किया। जिससे प्रार्थी के सिर पर गंभीर चोटें आयी है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने इस दौरान उसकी जेब से तीन हजार रूपए व आईडी कार्ड छीन लिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर धारा 307 सहित विभिन्न धाराओं मेंं मुकदमा दर्ज कर जांच एसआई शारदा को सौंपी गयी है।


