अभियंता के साथ की मारपीट,राजकार्य में उत्पन्न की बाधा

अभियंता के साथ की मारपीट,राजकार्य में उत्पन्न की बाधा

खुलासा न्यूज,बीकानेर। सरकारी कर्मचारी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में श्रीडूंगरगढ़ थाने में बिजली बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता दिनेश कुमार शर्मा ने प्रेमनाथ पुत्र रामनाथ,रामनाथ पुत्र तुलछानाथ,गौरीशंकर पुत्र भंवरनाथ व तीन-चार अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी के अनुसार घटना बरजांगसर में 6 नवम्बर की दोपहर की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। इस दौरान आरोपियों ने जाति को निशाना बनाते हुए जाति सूचक गालियां दी और राजकीय दस्तावेज फाड़ दिए। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने अन्य कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की ओर जान से मारने का प्रयास किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

Join Whatsapp 26