बीकानेर: गाड़ी से उतारकर बेल्ट और गाड़ी के पटे से मारपीट

बीकानेर: गाड़ी से उतारकर बेल्ट और गाड़ी के पटे से मारपीट

बीकानेर: गाड़ी से उतारकर बेल्ट और गाड़ी के पटे से मारपीट

बीकानेर। महाजन कस्बे के समीपवर्ती गांव चकजोड़ के एक व्यक्ति के साथ गाड़ी से उतार कर बेल्ट व गाड़ी के पटे से मारपीट कर अचेत करने का मामला महाजन थाने में दर्ज हुआ। परिवादी अभिषेक पुत्र किशनलाल निवासी चकजोड़ ने मामला दर्ज करवाते बताया कि 21 जून की रात को वह अपनी पिकअप लेकर अर्जुनसर गया हुआ था।रात को करीब 8 बजे गांव लौट रहा था। तो गांव के पास ही गांव के विकास झोरड़ व हनुमान झोरड़ ने गाड़ी को रुकवा कर गांव चलने के लिए गाड़ी में बैठ गए। बैठते ही एक ने चाबी निकाली व दूसरे ने गिरेबान पड़कर बाहर निकाल लिया और एक टिब्बे के पीछे ले गए। जहां पर पहले से ही गांव के ही कालूराम जाट, किशनलाल कस्वां, रामकुमार बाना निवासी रानीसर, धोलू राम झोरड़, किशन कस्वां का भतीजा शराब पी रहे थे। वहां पर बेल्ट व गाड़ी के पटे से मारपीट करते-करते उसे अचेत कर दिया और उसके जेब से 6400 रुपए भी निकाल लिए। करीब 2 घंटे बाद उसको पानी के छींटे देकर होश में लाया गया तो उसने अपने पिता किशनलाल को फोन करके अपनी आपबीती बताई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |