
बीकानेर: इस टोल प्लाजा के पास गाड़ी चालक के साथ मारपीट







बीकानेर: इस टोल प्लाजा के पास गाड़ी चालक के साथ मारपीट
बीकानेर। नोखा के भामटसर टोल प्लाजा पर एक गाड़ी चालक के साथ मारपीट करने का मामला मंगलवार को दर्ज कराया गया। पुलिस के मुताबिक सींथल निवासी ललित सिंह पुत्र चानदान चारण ने दी रिपोर्ट में बताया कि वह सोमवार को जानकार वासुदेव के साथ नोखा आया था। रात्रि करीब 11 बजे दोनों गाड़ी में वापस नोखा से बीकानेर जा रहे थे। भामटसर टोल प्लाजा के पास पहुंचे, तो रास्ता जाम होने से गाड़ियों की भीड़ लगी थी। उसने गाड़ी को टोल लाइन में खड़ा कर दिया। तभी सामने गलत साइड से एक बस आई। उसमें से बस मालिक ने नीचे उतरकर उसे गाड़ी को पीछे लेने की बात कही। उसने कहा कि वह सही दिशा में है। इस बात को लेकर वह आवेश में आ गया और उससे मारपीट करने लगा और जेब में रखे 1300 रुपए निकाल लिए। मारपीट के दौरान वासुदेव ने बीच-बचाव कर छुड़वाया। उसके साथ बस मालिक बरसिंहसर हाल चौधरी कॉलोनी बीकानेर निवासी बाबूलाल उर्फ महावीर जाट ने मारपीट की। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।


