
बीकानेर: ब्याज के रुपए नहीं देने पर दुकान में घुसकर मारपीट की, तोड़फोड़ की





बीकानेर: ब्याज के रुपए नहीं देने पर दुकान में घुसकर मारपीट की, तोड़फोड़ की
बीकानेर। नोखा थाने में एक ज्वेलरी व्यवसायी ने दुकान में घुसकर तोड़फोड़ करने और मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ है। पीड़ित ने बताया कि जैन चौक में उसकी ज्वेलरी की दुकान है। उसने व्यापार के लिए रोड़ा निवासी अरुण करनाणी से चार वर्ष पहले दो लाख 30 हजार रुपए उधार लिए। वह उसे दस रुपए प्रति सैकड़ा रुपए के हिसाब से ब्याज लेने लगा। उसने कई बार उसे ब्याज कम करने के लिए कहा, मगर वह नहीं माना। वह अब तक उसे छह लाख रुपए ब्याज के रूप में दे चुका है। अरुण सूरत चला गया। मगर, ब्याज के लिए उससे ब्याज वसूलने के लिए उसने कुछ लोगों को नियुक्त कर लिया। गुरुवार को 5.30 बजे वह दुकान पर ही था। इतने में उसके द्वारा भेजे गए घनश्याम करनाणी, मालचंद करनाणी और एक अन्य व्यक्ति दुकान में घुस आए। उसके साथ मारपीट करने लगे, दुकान में तोड़फोड़ की।

